मड़ावरा (ललितपुर)
____________________
थाना मदनपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में उस वक्त सनसनी मच गई जब लोगों द्वारा गांव के बाहर आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता दिखा। जिसकी जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्डम को जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम पहाड़ीकलां में गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ दिखा। जिससे आस पास के लोगों में आनन फानन मच गया। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तुरन्त ही दूरभाष के माध्यम से थाना पुलिस को दी। जहां थाना मदनपुर प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जहां मृतक की पहचान रवि पुत्र हनुमत लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी पहाड़ीकलां के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना मृतक के परिजनों को दी गई । घटना की जानकारी मिलते हो मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि परिवार में सबसे छोटा था जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी। फिरहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका । पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



