WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशनिरीक्षणपुलिसप्रसासनराज्य

आर.ए.एफ ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने का किया अभ्यास

आर.ए.एफ ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने का किया अभ्यास

मऊ (मोहम्मदाबाद गोहाना)

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जन सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दिये जाने को लेकर शनिवार को (आर.ए.एफ) प्रयागराज की एक प्लाटून थाना मुहम्मदाबाद का भ्रमण किया। प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्रनाथ राय थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के नेतृत्व में मय फोर्स के साथ व सी/101 बटालियन रैपिड एक्सन फोर्स की एक प्लाटून श्री राम चन्द्र राम, सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में निरीक्षक सूख्खू राम यादव, पूरी टीम के साथ जिले में छः ‘दिवसीय प्रवास के दौरान जिला परिचितीकरण अभ्यास में वर्तमान की कानून व्यवस्था की चुनौतियों को जानने हेतु जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर संवेदनशील व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त की। उपरोक्त परिचितीकरण अभ्यास का पर्यवेक्षण श्री मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट 101 बटालियन द्वारा प्लाटून के साथ किया गया।

20250815_154304

रिपोर्ट–अजीत पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0