WEBSTORY
BREAKINGcrimeउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा मऊ जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद गोहना कस्वे में खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए भेजे,

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा मऊ जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद गोहना कस्वे में खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए भेजे,

जनपद मऊ

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार के आदेश तथा उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना हेमन्त चौधरी व सुरेश मिश्र, सहायक आयुक्त खाद्य( दो )के नेतृत्व  में  नवरात्र /दशहरा त्योहार पर आम जनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ,फलाहार उपलब्ध कराने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गुरुवार को खाद्य पदार्थों के कुल नौ नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु लखनऊ की प्रयोगशाला को भेज दिए गए।
टीम सर्व प्रथम स्टेशन रोड स्थित-खान इंटरप्राइजेज के गोदाम पर पहुंची,जहा से  रिफाइन्ड सोयाबीन तेल,
भुना चना व खाद्य वनस्पति तेल (15 गत्ते कुल 180 लीटर मूल्य रू0 36,000 सीज करते हुए इसका सैंपल लिया गया।तत्पश्चात
जी के ट्रेडर्स ,स्टेशन रोड से चना दाल ( 7.18 कुन्तल मूल्य रुपया 95494/जब्त) व नमकीन का नमूना संकलित किया गया।
शहीद चौक के पास स्थित दीपक स्वीट्स के दुकान से बर्फी का नमूना,जीवन मौर्या की दुकान से सोन पापड़ी,जान्हवी स्वीट्स से बूँदी का लड्डू,शकुंतला देवी की दुकान से रिफाइन्ड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया। इन सभी नौ नमूनो को संग्रहित कर जांच क्षेत्र लखनऊ की प्रयोगशाला को भेज दिया गया है।
इस बावत पूछे जाने पर सहायक  आयुक्त खाद्य द्वितीय मऊ सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात मिलावट सिद्ध पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग के टीम के मोहम्मदाबाद गोहना नगर में पहुंचने की जानकारी पर मिठाई समेत अनेकों दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई तथा पूरे दिन नगर में हड़कंप मचा रहा।
टीम में नायब तहसीलदार गौरव शाह ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित राणा,दिनेश कुमार राय, बिन्दु पाण्डेय,सत्यराम यादव, विजय प्रकाश शामिल रहे।

20250815_154304

 

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0