
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह नायक तहसीलदार गौरव शाह ने इन तीनों कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एसडीएम ने पहुंचकर उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त की और कहा कि अगर कार्यालय में कोई भी बिचौलिया काम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी बाद में टीम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी से जानकारी प्राप्त किया और कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्यालय में काम करते हुए पाया गया तो निश्चित रूप से यह दलालों की श्रेणी में होगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी इसके बाद टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया दवा वितरण पर्ची के अलावा अतिरिक्त पैसा ना लिया जाए दवा का का रखरखाव स्वच्छता मरीज के साथ मधुर व्यवहार किया जाए किसी भी कार्यालय में अगर बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी इन स्थानों पर निरीक्षण को लेकर अन्य कार्यालय में अपरा तफरी मची रही।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)
 
				
 
					 
							
													 
					


