WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रदर्शनराज्य

अध्यक्ष ने की क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन

अध्यक्ष ने की क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहाना

नॉर्मल ग्राउंड में पांच दिवसीय जनपद स्तरीय डायमंड किंग्स ईडेन चैंपियन ट्रॉफी- क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना की चेयरमैन श्रीमती इंदु देवी एवं प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस उद्घाटन क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें साजिद एलेवन भीवमंडी, एमसीसी मौरबोझ, सीआरपीएफ गाजीपुर एवं असमर स्पोर्ट सठियांव की टीमों ने भाग लिया। जिसमें पहले उद्घाटन मैच साजिद भीवमंडी एवं एमसीसी माउरबोझ के बीच आठ ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें एमसीसी की टीम ने 8 ओवरों में 6 विकेट गवाकर कुल 92 रन बनाया। इसके जवाब में उतरी भीवमंडी की टीम ने मात्र 6 ओवर 3 गेंद में ही मैच को जीत लिया। इसके बाद दूसरा उद्घाटन मैच सीआरपीएफ गाजीपुर एवं असमर स्पोर्ट साठियांव के बीच आठ ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साठियांव की टीम ने कुल 118 रन बनाया। इसके जवाब में उतरी सीआरपीएफ गाजीपुर की टीम ने 8 ओवरों में ही 119 रन बनाकर विजय श्री पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके बाद साजिद व साठियांव की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, एवं मैन ऑफ द सीरीज देखकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने बल्लेबाजी करते हुए इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर क्रिकेट कप्तान चंदन गुप्ता, आनंद सिंह, सैफ़ खान, गुड्डू मिस्त्री, अजय कुमार श्रीमान ,छोटू कुमार, अजीत जायसवाल, पप्पू यादव, विशाल यादव, आलोक शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे। क्रिकेट का संचालन अफरोज बादल एवं फैयाज ने किया।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0