WEBSTORY
घटनापुलिसप्रसासन

अज्ञात कारणों के चलते ग्राम प्रधान जलंधर का हुआ आकस्मिक निधन

परिजनों ने जताई किसी जहरीले कीड़े के काटने की आशंका

 

मड़ावरा (ललितपुर)

_______________

ललितपुर जिले के थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम जलन्धर प्रधान की अचानक से हालत बिगड़ गई। जिन्हे उनके परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा ग्राम प्रधान को मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी जानकारी तत्काल मड़ावरा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

20250815_154304

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम जलन्धर के प्रधान सतेन्द्र सहरिया उम्र करीब 35 वर्ष जो बीते शाम के समय डिब्बा लेकर शौच के लिए बाहर गए हुए थे। शौच से लौटकर वह घर आकर लेट गए और सो गए । इसके बाद ग्राम प्रधान की हालत बिगड़ गई तब ग्राम प्रधान के परिजनों द्वारा उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया और भर्ती कर दिया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वही परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि जब ग्राम प्रधान शौच क्रिया हेतु बाहर गए हुई थे तभी किसी जहरीले कीड़े द्वारा काटने का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है। जिससे उनकी मृत्यु हुई है। ग्राम प्रधान की मौत की सूचना मड़ावरा पुलिस को दी गई जहां मड़ावरा पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर शव को कब्जे में लेते हुए घटना का जायजा लिया गया तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0