WEBSTORY
अपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीपुलिसप्रसासन

अंधा हत्याकांड: हत्या कर तालाब में फेंके गये अज्ञात युवक की हुई शिनाख्त

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का लगाया जा रहा अनुमान

ग्राम जुगपुरा स्थित तालाब में अद्र्धनग्र अवस्था में मिला था शव

ललितपुर

बीते माह 9 जुलाई को नेहरू नगर चौकी क्षेत्र के ग्राम जुगपुरा में अद्र्धनग्र अवस्था में मिले अज्ञात शव के मामले में पोस्टमार्टम उपरांत हत्या की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने अंधे हत्याकांड का मुकदमा दर्ज कर उसकी मर्डर मिस्ट्री का ख्ुालासा करने में जुट गयी थी। मृतक की शिनाख्त पुलिस के लिये सबसे बड़ी मुस्किल बनी हुई थी। लेकिन सदर क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में मृतक की पहचान करने में लगी कोतवाली पुलिस ने उसकी शिनाख्त मध्यप्रदेश के जनपद टीकमगढ निवासी दीपक यादव पुत्र देवी दयाल के रूप में कर ली है। युवक की हत्या के कारण फिलहाल प्रेम प्रसंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने में जुट गयी है।

20250815_154304

दरअसल विगत माह की 9 जुलाई को सदर कोतवाली क्षेत्र की चौकी नेहरू नगर अन्तर्गत मोहल्ला जुगपुरा स्थित एक तलैया में क्षत्र-विक्षत्र अवस्था में अज्ञातज युवक का शव उतराता मिलने से हडक़म्प मच गया था। इसकी सूृचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था। शव की हालत देखने से लग रहा था कि शव करीब 2 से 3 दिन पुराना हो चुका हो। हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर श्निाख्त के लगातानर प्रयास शुरू कर दिये गये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जवड़े की हडड़ी टूटने व गलाघोट कर हत्या की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर अंधे हत्याकांड के खुलासे में जुट गयी थी। पुलिस ने मृतक की शर्ट के माध्यम से उसकी शिनाख्त दीपक यादव पुत्र देवीदयाल निवासी टीकमगढ मध्यप्रदेश के रूप में कर ली है। पहचान हो जाने के बाद पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है।

मृतक का उसकी पत्नी से चल रहा था विवाद

सूत्रों की माने तो दीपक का उसकी पत्नी गुड्डी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चले उसकी पत्नी थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम अर्जुन खिरिया मायके में निवास कर रही थी। युवक भी करीब चार माह से गायब चल रहा था। अचानक युवक का शव ग्राम जुगपुरा में स्थित तालाब में अद्र्ध नग्र अवस्था में मिलना कही न कही इस बात की ओर इशारा कर रहा है, उसकी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग रहा होगा। शिनाख्त होने के बाद पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी है।

इनका कहना है

ग्राम जुगपुरा में हत्या कर फेंके गये शव की शिनाख्त दीपक यादव के रूप में हो गयी है, पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी है। जल्द से जल्द पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर अंधे हत्याकांड का पटाक्षेप खुलासा करेगी।

अभय नारायण राय

सदर क्षेत्राधिकारी ललितपुर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0