अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, 3 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, 3 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

मऊ,
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर बाईपास मोड़ के पास अचानक सड़क से उतरकर सीधे एक मकान में जा घुसा। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद 3 वर्षीय मासूम बच्ची पीहू पुत्री मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
दीवार तोड़कर घर में घुसा ट्रेलर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर मऊ की ओर से आजमगढ़ की दिशा में जा रहा था। बाईपास मोड़ के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रेलर तेज रफ्तार में घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसा इतना भयावह था कि पूरे मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और घर में अफरा-तफरी मच गई।
गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक बच्ची के पिता मिथलेश का परिवार बेहद गरीब है और पत्थर तोड़कर अपने परिवार का गुजारा करता है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है।
पुलिस की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल ट्रेलर मकान के अंदर ही फंसा हुआ है और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



