
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह के अवसर पर कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में स्वर्गीय तपेश्वर राम कल्याण समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धि दिवस पर वृद्ध जनों को फल अंग वस्त्र एवं माला पहनकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे कुल 119 महिला 33 एवं पुरुष 86 बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहां की आप माता एवं पिता तुल्य बुजुर्गों को सादर प्रणाम करते हुए बताया कि आप अपने बच्चों या इस उम्र में आपको परिवार भत्ता या आपकी कोई भी समस्या हो तो आश्रम के प्रबंधक के द्वारा एसडीएम कोर्ट में एक छोटा सा प्रार्थना पत्र दे। जिस पर आपकी समस्या का समाधान पूरी तरह से किया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर राइजिंग सन् स्कूल चिश्तीपट्टी के बच्चों द्वारा बुजुर्गों के पूरे जीवन कार्यशैली पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा यह दिखाया गया की यदि एक बेटा अपने ही बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम में भेजता है। वही उपस्थित बुजुर्ग पिता के बेटे का बेटा पूरी कहानी देख रहा था और मौका पाकर यह कहता है कि पापा जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो आपको भी वृद्धाश्रम में इसी तरह से भेज दूंगा। जिस तरह से आप मेरे बाबा को भेज रहे हैं। यह सुनकर पिता के आंखों में आंसू की धारा बहने लगती है। और अपने बुजुर्ग पिता का पैर पड़कर रोने लगता है। यह कार्यक्रम देखकर उपस्थित वृद्धजन भी रो पड़े। कार्यक्रम के अंत में उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने अपने हाथों से बुजुर्गों को अंग वस्त्र आदि देखकर सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद द्वारा एसडीएम को आश्रम के बगल में वृद्धाश्रम के पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण की समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूजा राय, समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार,संचालक कीर्तिमान पंकज, राजीव कुमार राजु, प्रदीप कुमार,वीरेंद्र तिवारी,हरिनाथ प्रसाद, डॉ सत्यदेव भारती,चंद्रावती देवी,पवन सिंह,बसन्त आदि लोगों उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



