WEBSTORY
आयोजनधर्मनिर्माणप्रदर्शनशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अनुशासन में रहकर ही किया जा सकता है मुकाम को हासिल

अनुशासन में रहकर ही किया जा सकता है मुकाम हासिल 

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स – रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को झंडा रोहण का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रोवर्स रेंजर कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हूरतलअत ने झंडारोहण कर रोवर्स रेंजर के छात्र-छात्राओं के साथ सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने रोवर्स रेंजर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर ही मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद रोवर्स रेंजर जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चल कर भाग लेना चाहिए। इस प्रशिक्षण में पुल निर्माण, टेंट निर्माण, जैसे अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस मौके पर रोवर्स प्रभारी डॉ शिवप्रताप राय ने प्रशिक्षण की उपयोगिता एवम् महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेंजर्स प्रभारी डॉ बृजरानी तिवारी, डॉ राकेश कुमार, डॉ कमलेश कुमार यादव, डॉ अमित कुमार पटेल,डॉ दिवाकर यादव, डॉ मनोज कुमार वर्मा, डॉ सतीश कुमार, डॉ दिलीप कुमार बौद्ध, डॉ राजमणि यादव, डॉ अवनीश पाण्डेय, डॉ संदीप कुमार गौरव,डॉ आशुतोष त्रिपाठी , डॉ सरिता दूबे आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल!

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0