ललितपुर
_______________
जनपद में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मनोहर पटेल को दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर और मिठाइयों का वितरण करके सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष मनोहर पटेल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें एक बार फिर भरोसा जताया है और वे उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने और उत्तर प्रदेश में पार्टी को नंबर वन बनाने की प्रतिबद्धता जताई। पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव व पंचायती चुनाव में पार्टी की ओर से सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही और कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा। इस अवसर पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप



