अतिक्रमण पर तहसीलदार अनीश सिंह की सख्ती, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
अतिक्रमण पर तहसीलदार अनीश सिंह की सख्ती, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

जनपद मऊ / मोहम्मदाबाद गोहना।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के बड़ा गांव, सेमरी एवं शिगाड़ी में पोखर और तालाबों पर हुए अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को तहसीलदार अनीश सिंह राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि तत्काल कब्जा नहीं हटाया गया तो न्यायालय के आदेश मिलते ही कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में दर्ज हुए मुकदमे के क्रम में नवीन पार्वती पोखरियों तथा गद्दा तालाब पर कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
तहसीलदार ने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन और सार्वजनिक संसाधनों पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि—
बड़ा गांव में 4 लोगों,
सेमरी गांव में 7 लोगों,
शिगाड़ी गांव में 3 लोगों
द्वारा अतिक्रमण किया गया है।
सभी संबंधितों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
समाचार तक



