
ललितपुर
____________________
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिलगन हसनवारा व सिवनी क्षेत्र में टीकमगढ़ रुट पर बिछाई जा रही दूसरी लाइन पर खनन माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध खनन करके रेलवे ठेकेदार को मिट्टी बेंची जा रही थी। जिसकी समाचार तक ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी। खबर का संज्ञान लेकिन खनिज अधिकारी आषुतोष वर्मा ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान मिट्टी भरे दो ट्रकों को रोककर चैकिंग की गई तो उनके पास कोई प्रपत्र न मिलने पर जब्त कर कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर दिया है। खनन माफिया आए दिन अलग-अलग रास्तों से निकलते हैं गहनता से चेकिग की जा रही है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने के लिए राजस्व विभाग की टीम मय थाना पुलिस मजबूती के साथ कार्य कर रही है। कहा कि अवैध खनन ओवरलोड माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। खनिज अधिकारी की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में अफरा-तफरी है।
समाचार तक की खबर का हुआ असर
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिलगन हसनवारा व सिवनी में हो रहे अवैध खनन को लेकर समाचार तक ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी। जिसका खनिज अधिकारी आशुतोष वर्मा ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर देलवारा क्षेत्र में मिले दो डंफरों को रोककर चैकिंग की गई। उनके प्रपत्र माँगे गए कोई प्रपत्र न मिलने पर खनिज अधिकारी ने दोनों डंफरों को सीज कर दिया।
सिलगन रेलवे लाइन के पास कई दिनों से चला आ रहा अवैध खनन का व्यापार
ललितपुर-टीकमगढ़ रुट पर बिछाई जा रही दूसरी रेलवे लाइन सिलगन क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन पर कई दिनों से अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। खनन व्यापारियों ने अवैध खनन करके रेलवे ठेकेदार को मिट्टी बेंची जा रही है। जिस पर आलाधिकारी आँखों पर पट्टी बांधे हुए थे। अवैध खनन पर दैनिक समाचार तक प्रमुखता से खबर चलाकर उसका पर्दाफाश किया था। जिस पर छोटी-मोटी कार्यवाही तो हुई पर अवैध खनन का व्यापार को जड़ से नही मिटाया गया।

इनका कहना है
खबर के माध्यम से अवगत हुआ तमाम जगहों पर अवैध खनन हो रहा था शुक्रवार चेकिंग की गयी तमाम प्रपत्र नही निकले तत्पश्चात दो डंफरों को सीज कर कार्यवाही की।
अमितोष वर्मा( खनिज अधिकारी)



