
महराजगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने बहुआर लाइन टोला में छापेमारी कर नेपाल से लाई गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से शराब की खेप भारत में उतारने की फिराक में हैं। इस पर आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव के नेतृत्व में 15 अगस्त को विशेष गश्ती दल गठित किया गया। गश्ती के दौरान टीम को सीमा से महज़ 100 मीटर अंदर एक घर के पास 6 बोरियों में छिपाकर रखी गई 22 पेटियां बरामद हुईं।
इन पेटियों में कुल 300 मिलीलीटर की 660 शीशियां भरी हुई थीं, जिनकी कुल मात्रा 198 लीटर अवैध नेपाली देशी शराब बताई गई। बरामद शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव के साथ प्रधान आबकारी आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी बृजेश पाल और महिला आरक्षी कुमारी पूजा की अहम भूमिका रही। विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल, महराजगंज
समाचार तक — बेबाक खबर, बड़ा असर



