
मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना में मद्धेशिया कांदु वैश्य समाज की ओर से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर कुलगुरु श्री श्री 1008 संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव मनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गुप्ता डायमंड तथा समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्त ने संत गणिनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन कर किया। बैठक की अध्यक्षता मंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने की, जबकि संचालन अजय कुमार गुप्त ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 1 सितंबर, सोमवार, सुबह 10 बजे संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मोहम्मदाबाद गोहना परिसर में स्थापित संत गणिनाथ जी की प्रतिमा पर पूजन, हवन, माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर देशबंधु गुप्ता, राजकुमार गुप्त बेल्थरा, संतोष कुमार गुप्त, गिरीश चंद्र गुप्त चक्की वाले, मुकेश कुमार गुप्त, सूरज कुमार गुप्त, पीयूष कुमार गुप्त, विशाल मद्धेशिया, राहुल मद्धेशिया, उमाशंकर मद्धेशिया, गुड्डू नीरज, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
✍ रिपोर्ट: अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, मऊ
समाचार तक



