WEBSTORY
आयोजनसामाजिक

बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा निकाली गई संपूर्ण भागीदारी यात्रा

मड़ावरा में प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

मड़ावरा (ललितपुर)

____________________

ललितपुर जन अधिकार पार्टी के तत्वधान में संपूर्ण भागीदारी यात्रा बानपुर चौराहा से वीर, पड़वा, इंदिरा चौराहा,कुआघोषी,खिरिया लटकनजू, छायन, दरौना, नैनवारा, सैदपुर, सतवासा, सादुमल होते हुए मड़ावरा पहुंची।यात्रा की आगवानी युवा समाज सेवियों द्वारा मड़ावरा स्थित गल्ला मंडी से की गई।अरिहंत फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के सामने रामकुमार कुशवाहा आरके के निज निवास पर बाबू सिंह कुशवाहा का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं भेंट स्वरूप तलवार देकर भव्य स्वागत किया गया। बाबूसिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जो हमारे अधिकार का पालन करे हमे उसका चुनाव करना चाहिए आजादी के 76 बरसों के उपरांत आज भी हम पिछड़े हैं क्योंकि हमने जिन पार्टियों को चुनकर सरकार बनाने का अवसर दिया है उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए परंतु सरकार बनते ही अपने चंद लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है जन अधिकार पार्टी चाहती है की जाति जनगणना कराई जाए और उसके आधार पर धन धरती और राजपाठ में सभी को हक वा हिस्सा मिले सभी को सामान व निशुल्क शिक्षा प्राप्त कराई जाए नौकरियों में हिस्सा मिले किसानों को खाद बीज व कीट नाशक दवाओं का उचित प्रबंध हो युवाओं को रोजगार मुहैया हो और महिलाओं का प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित हो छोटे दुकानदारों व्यवसाईयों के कर्ज माफ हो एवं किसानों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क मिले और पुराने बिल माफ हो साथ ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य की गारंटी हो इन्हीं मुद्दों और आपका हक हिस्से की लड़ाई

20250815_154304

के लिए जन अधिकार पार्टी आपके साथ है हम सभी एक जुट होकर अपने मताधिकार वोट का प्रयोग करके इनको प्राप्त कर सकते हैं और अपना एवं आगे आने वाले बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा, वंदना मेहता महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष,शोभाराम सेन जिलाध्यक्ष,हीरालाल सदर,सम्राट सेना जिलाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा आरके, सम्राट सेना ब्लाक अध्यक्ष भगीरथ कुशवाहा(भागी), सम्राट सेना मीडिया प्रभारी नीलेश कुशवाहा, प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ब्लाक अध्यक्ष नवल कुशवाहा, पत्रकार माखन लाल कुशवाहा,युवा कुशवाहा समाज तहसील अध्यक्ष सुमन मौर्य, धनसिंह कुशवाहा, लखन कुशवाहा, जगत नारायण मौर्य के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा समाजसेवी एवं जन अधिकार पार्टी के प्रदेश एवं ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाह (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0