WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरब्रेकिंग न्यूज़

बाल मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,

न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के समापन बच्चों को किया गया पुरुस्कृत ।

ललितपुर

ललितपुर जिले के जिजयावन यूपीएस में संपन्न हुई। इस क्रीडा प्रतियोगिता में ups जिजयावन, ps जिजयावन, ps बालाढाना, ups बालाढाना, ups रघुनाथपुरा, ps कबूतरा बस्ती, ups पनारी, ps पनारी, ps मसौरा कला, ups मसौरा कलां, ps घटवार, ups घटवार, ups खडेरा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त क्रीडा प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से 50 मी, 100 मी, 200 मी की दौड़, खो खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं जूनियर स्तर से 100 मी, 200 मी, 400 मी की दौड़, खो खो, कबड्डी, चित्रकला, सुलेख, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो आदि इवेंट में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर समस्त बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बच्चों का उत्साह प्रतियोगिताओं में बहुत बढ़-चढ़कर दिखाई दिया। क्रीडा प्रतियोगिता में संकुल केंद्र के शिक्षको ने भी बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया। संकुल केंद्र के समस्त अनुदेशक (खेल) ने भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। क्रीडा प्रतियोगिता में श्रीमती हीरा झा, श्रीमती उर्वशी साहू, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती तहमीना बेगम, श्रीमती शालिनी जैन, श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, श्रीमती साधना पटेरिया, श्री सिकंदर सिंह, श्री रायसिंह, श्री जाकिर खान, श्री अंतरिक्ष खैरा, श्री सुशील कुमार, श्री मोहम्मद मुनीर, श्रीमती अंजली नरवरिया, श्रीमती शांति साध, श्रीमती जीवन ज्योति, श्री समीर खान, श्री जगभान, श्री अयोध्या प्रसाद, श्रीमती वंदना शुक्ला, पूजा त्रिपाठी, श्री राजकुमार कटारिया, श्री पवन तिवारी, श्रीमती तारा, श्रीमती प्रीति कुशवाहा, श्रीमती नेहा, श्रीमती सुजाता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अभिलाषा चौधरी एवं श्री जाकिर खान ने किया। अंत में संकुल प्रभारी श्रीमती हीरा झा ने आयोजक श्रीमती अभिलाषा चौधरी को बाल मिनी क्रीडा प्रतियोगिता निर्विघ्न रूप से संपादित करने में सहयोग हेतु समस्त शिक्षकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

20250815_154304

  • रिपोर्ट- आर के पटेल
  • ललितपुर
  • #samachartak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0