कार्यवाहीउत्तर प्रदेशप्रसासन
बालाबेहट में चौराहों एवं सडक़ों पर आवारा जानवरों का लगा रहता जमावड़ा
बालाबेहट में चौराहों एवं सडक़ों पर आवारा जानवरों का लगा रहता जमावड़ा
बालाबेहट
कस्बा वालाबेहट के बस स्टैंड सहित गांव के विभिन्न चौराहों पर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन पहले खंड विकास अधिकारी को भी अवगत कराया था लेकिन जानवर आज भी ज्यों के त्यों गांव की गलियों में घूम रहे हैं। इन जानवरों से आवागों में परेशानी तो होती ही है साथ में गंदगी फैलाते हैं और मौका पाकर किसानो की फैसले उजाड़ देते हैं। जबकि वालाबेहट में गौशाला भी बनी है इसके बाद भी जानवर आवारा घूम रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



