WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरराजनीतिशिक्षा

बालिका इंटर कॉलेज की माँग, बांसी वासियों ने सांसद को दिया ज्ञापन ,

बालिका इंटर कॉलेज की माँग, बांसी वासियों ने सांसद को दिया ज्ञापन ,

ललितपुर

जनपद ललितपुर के कस्बा बांसी में बालिका इंटर कॉलेज बनाए जाने हेतु सांसद अनुराग शर्मा को ज्ञापन दिया। सुदामा प्रसाद दुबे ने स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जखौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बांसी में  बालिका कालेज के अभाव में बड़ी असुविधा हो रही  है जिसके चलते बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। कस्बा व आस पास के दर्जनों गांवों की हजारों की संख्या में आबादी है इन गांवो से सैकड़ों बालिकाऐं कक्षा 8 वीं पास करके उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं लेकिन उनकी शिक्षा के लिए 15 किमी की परिधि में एक भी बालिका कालेज नहीं, कस्बा में स्थित इंटर कालेज में को-एजूकेशन की व्यवस्था है और इस कालेज में इतना अधिक छात्रांकन है कि सभी को प्रवेश नहीं मिल पाता है और जिन्हें प्रवेश मिल भी जाता है उन्हें को-एजूकेशन और अत्याधिक छात्रांकन के कारण बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस वजह से कुछ बालिकाओं को तो बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, इससे उनका उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने सुन्दर भविष्य बनाने का सपना सदैव के लिए समाप्त हो जाता है।  देश और प्रदेश की  सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, यह प्रयास तब ही साकार होगा जब हर गांव की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए समुचित और सुरक्षित व्यवस्था होगी। ज्ञापन में सासंद जी  बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शीघ्र अतिशीघ्र कस्बा बांसी में बालिका इंटर कालेज बनवाए जाने की मांग रखी गई।

20250815_154304

 

  • रिपोर्ट- आर के पटेल
  • ललितपुर
  • #samachartak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0