बंदी विशुनपुरा में 6.5 लाख का निर्माण घोटाला उजागर, भवन की जगह उग रही सब्ज़ी, पंचायत राज अधिकारी पर गिरी गाज
बंदी विशुनपुरा में 6.5 लाख का निर्माण घोटाला उजागर, भवन की जगह उग रही सब्ज़ी

महराजगंज
महराजगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ विकास खण्ड निचलौल के ग्राम पंचायत बन्दी विशुनपुरा में आरसीसी भवन निर्माण के नाम पर भारी घोटाला किया गया है।
सरकारी पोर्टल पर 6 लाख 53 हजार रुपए की पूरी निकासी दिखाई गई है, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि केवल 4 फीट की दीवार और 8 फीट के खंभे खड़े हैं — इसके बाद काम पूरी तरह से बंद पड़ा है।
यही नहीं, अब उस अधूरे भवन स्थल पर सब्ज़ी की खेती की जा रही है।
ज़िले की पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी धीरू कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, और ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
जांच में सामने आया कि बिना मापन पुस्तिका तैयार किए भुगतान कर दिया गया था।
दो कंसल्टिंग इंजीनियर — प्रशांत सिंह और दिव्यांजली सिंह — इसमें तैनात थे। जिसमें से दिव्यांजली सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने मापन कार्य नहीं किया।
यह पूरा मामला ग्रामीण विकास योजनाओं में लापरवाही और भ्रष्टाचार की गवाही देता है, जिससे आम ग्रामीण जनता का भरोसा हिल गया है।



