
जनपद मऊ, मुहम्मदाबाद गोहना
नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला ज़मीन बरामदपुर, अंसार नगर और कैलेंडर तिराहा सहित कई इलाकों में बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उत्पाती बंदरों की वजह से स्थानीय नागरिक खासे परेशान हैं। यह बंदर अब तक कई बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काट चुके हैं।
बताया जा रहा है कि ये बंदर सुबह, दोपहर और शाम को झुंड बनाकर मोहल्लों में घुस आते हैं और घरों के अंदर तक पहुंचकर खाने-पीने का सामान बर्बाद कर रहे हैं। छतों पर सुखाए गए कपड़े फाड़ देना, सीमेंटेड टीनशेड को नुकसान पहुंचाना और बिजली के तारों को तोड़ देना आम बात हो गई है।
स्थानीय सब्जी और फल विक्रेता भी इन उत्पाती बंदरों से त्रस्त हैं। व्यापारी दिनभर डंडा लेकर बंदरों को भगाने में जुटे रहते हैं, लेकिन बंदर कभी फल उठाकर भाग जाते हैं तो कभी सब्जियों को बर्बाद कर देते हैं।
बिजली के तारों के टूटने से मोहल्ले में अक्सर अंधेरा बना रहता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी श्याम नारायण, बृज नारायण, रामलाल, अजय कुमार, अशोक कुमार, जगत नारायण और राज नारायण सहित अन्य मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को किसी सुरक्षित वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए, जिससे इंसानों और बंदरों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।



