WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशचुनावताज़ा ख़बरन्यायालयराज्य

बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया में सभी नामांकन पत्र पाए गए वैध

बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया में सभी नामांकन पत्र पाए गए वैध

 

महरौनी

बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। प्रकाशन मंत्री पद के लिए शंकर सिंह सिकरवार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीनारायण मिश्रा द्वारा मात्र एक नामांकन दाखिल हुआ, जो कि सही पाया गया है। जिसके चलते दोनों पदों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

20250815_154304

बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशन मंत्री आदि पदों के लिए एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेम नारायण सोनी की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया हुई थी। बार एसोसिएशन चुनाव में 18 सितम्बरको मतदान होना है। जिसके लिए अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार, सचिव पद के लिए 5 और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। वहीं प्रकाशन मंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पद पर मात्र एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था। 11 सितंबर को नामांकन वापसी के बाद बार संघ चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी समर में अपनी ताल ठोकता है यह देखने वाली बात रहेगी। सभी उम्मीदवार अपना पलड़ा भारी करने के लिए अन्य उम्मीदवारों को अपने पक्ष में नामांकन वापिस लेने के लिए प्रयास कर रहें हैं। नामांकन जांच के अवसर पर एल्डर कमेटी के चौयरमेन प्रेम नारायण सोनी, एल्डर कमेटी सदस्य अर्जुन लाल साहू, महिपाल सिंह सिकरवार, दृगपाल सिंह भदौरिया, बहादुर सिंह परमार, किशन सिंह, शंकर सिंह सिकरवार, राजीव दुबे, अमरसिंह, गुलझार सिंह, अमृत लाल झां आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

फोटो –चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद लोग।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0