WEBSTORY
ताज़ा ख़बरउत्तर प्रदेशराजस्वराज्य

बारिश के चलते जमींदोज हुआ कच्चा घर

बारिश के चलते जमींदोज हुआ कच्चा घर

 

ललितपुर

 विकास खंड बार अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरी कलां में शनिवार की दोपहर से बरसात के कारण एक खपरैल का कच्चा मकान जमींदोज हो गया घर गिरने से पीडि़त परिवार के आसू छलक उठे पीडि़त हनुमत सिंह ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश से कच्ची दीवाल में पानी भरने से उसका खपरैल वाला घर गिर गया है गनीमत यह रही कि घर के अंदर कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था। उसने इसकी सूचना लेखपाल को देकर जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है पीडि़त ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है।

20250815_154304
फोटो –जमींदोज हुए मकान को दिखाता ग्रामीण।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0