ताज़ा ख़बरउत्तर प्रदेशराजस्वराज्य
बारिश के चलते जमींदोज हुआ कच्चा घर
बारिश के चलते जमींदोज हुआ कच्चा घर
ललितपुर
विकास खंड बार अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरी कलां में शनिवार की दोपहर से बरसात के कारण एक खपरैल का कच्चा मकान जमींदोज हो गया घर गिरने से पीडि़त परिवार के आसू छलक उठे पीडि़त हनुमत सिंह ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश से कच्ची दीवाल में पानी भरने से उसका खपरैल वाला घर गिर गया है गनीमत यह रही कि घर के अंदर कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था। उसने इसकी सूचना लेखपाल को देकर जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है पीडि़त ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



