बारिश के कारण ढह गया गरीब का आशियाना, मदद की गुहार
आफत की बारिश: विघा महावत में एक व्यक्ति का मकान धराशायी
बार
जनपद में पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश गरीबों के लिए परेशानी का सबब बन गई है देर रात को बारिश ने अपना रुख तेज अख्तियार कर लिया जिसके कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है रात में हुई तेज बारिश के कारण ब्लॉक बार के अंतर्गत ग्राम देवरान निवासी मुकेश पत्नी सुकन रजक का कच्चा मकान पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया ये हादसा जब हुआ जब पूरा परिवार रात की नींद में सोया हुआ था यह गनीमत रही कि गरीब परिवार के लोग बाल बाल बच गए वरना कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो जाती अब यह गरीब परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

_______________
आफत की बारिश: विघा महावत में एक व्यक्ति का मकान धराशायी
ललितपुर
पिछले कई दिन से लगातार बारिश हो रही है। रविवार को तालबेहट ब्लॉक के ग्राम विघा महावत में बारिश से गजराज यादव पुत्र अनेक यादव का मकान गिर गया। पीडि़त लोगों के रहने की ग्रामीणों ने अपने स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था की है।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



