
निचलौल (महराजगंज)
सिसवा ब्लॉक क्षेत्र के गांव बगही स्थित प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच पंचायत चल रही थी। जिस दौरान अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों के दो पक्ष आपस में हंगामा करना शुरू कर दिया । इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई घंटो बाधित रही। वही किसी ने हंगामा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर 1 मिनट 31 सेकंड का वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है । कि प्राथमिक विद्यालय में मेज के सामने कुर्सी पर एक व्यक्ति बैठे हैं। बताया जा रहा है ,की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति बाल विकास परियोजना विभाग से संबंधित एक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जिनके सामने ही गांव के दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाकर आपस में हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई घंटो बाधित रही । इतना ही जिम्मेदारो की मनमानी और स्कूल में हंगामे के चलते बच्चे काफी देर तक सहमे भी रहे। गनीमत रहा कि दोनों पक्ष के बीच मामले को आगे बढ़ते देख स्कूल के शिक्षकों ने किसी तरह से बीच बचाव करके मामले को शांत कर दिया। जबकि वायरल वीडियो से संबंधित जानकारी लेने पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप लगाकर काम को बंद कर दिया था । वहीं सूचना पाकर बाल विकास परियोजना विभाग से संबंधित एक अधिकारी पूछताछ के लिए विद्यालय पर आए हुए थे। अधिकारी आने की भनक ग्रामीणों को लगी , तो वह लोग भी आ पहुंचे। जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर हो रही विरोध का पंचायत होने लगी ।इसी बीच ग्रामीणों के दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया वही खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा बंशीधर सिंह ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है । प्रधानाचार्य से मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल [महराजगंज]



