WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रदर्शनप्रसासनशिक्षा

भाईचारे और सुरक्षा का बंधन – छात्राओं ने बहुआर चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

भाईचारे और सुरक्षा का बंधन – छात्राओं ने बहुआर चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों को बांधी राखी,

महराजगंज /निचलौल

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का अद्भुत नजारा बहुआर पुलिस चौकी परिसर में देखने को मिला। बाबा ज्ञान दास शिशु ज्ञान मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शनिवार (09 अगस्त 2025) को बहुआर चौकी पहुंचीं और चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह सहित पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें दीर्घायु एवं सुरक्षित रहने का आशीर्वाद दिया।

चौकी परिसर में हर्षोल्लास और पारिवारिक वातावरण के बीच मनाए गए इस अवसर पर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा –
“रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि यह सामाजिक संबंधों को मजबूत करने वाला पर्व है। यह सामान्य धागा नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग और जरूरत पड़ने पर सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प है।”

20250815_154304

उन्होंने आगे कहा कि यह पावन पर्व विश्वास, सम्मान और प्रेम के रिश्तों को और अधिक सुदृढ़ करता है तथा हमें प्रेरणा देता है कि हम हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े रहें।

कार्यक्रम में छात्राओं ने एसआई कपिल प्रजापति, कांस्टेबल प्रखर सिंह कुशवाहा, शिव प्रताप सिंह, अंकित यादव समेत सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। इस दौरान बहुआर चौकी परिसर उत्सव और भावनाओं से सराबोर रहा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोहनलाल गुप्त, प्रधानाचार्य हरेंद्र मद्धेशिया, वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, अशोक चतुर्वेदी, कमलेश जायसवाल, प्रिंस कुमार यादव, चौकीदार नसरुद्दीन व मुसाफिर सहित अनेक स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ,धनंजय पटेल महाराजगंज –

समाचार तक, बेबाक खबर बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0