
जाखलौन
कस्बे में भारतीय जनता पार्टी मंडल जाखलौन का सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि बंशीधर श्रीवास बंसी बाबूजी तथा अध्यक्ष देशपत कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संगठन के सभी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक सदस्यता कराने की अपील की गई। मंडल की बैठक और कार्यशाला इंद्र अखाड़ा में आयोजित की गई बैठक में मंगल कार्य समिति के सभी सदस्य शक्ति केंद्र संयोजक तथा मंडल में निवास करने वाले सभी क्षेत्र जिला स्तरीय पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी शामिल हुए इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बंशीधर श्रीवास बंसी बाबू जी ने कहा की 1 सितंबर से सदस्यता अभियान प्रारंभ हो जाएगा इस अभियान में सभी पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 की सदस्यता करवाना अनिवार्य है।सशक्त भाजपा सशक्त देश पर बोलते हुए बंशी बाबू ने कहा कि मोदी आज देश की ही नही विश्व की आवश्यकता बन गए हैं। यदि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो देश को अनैतिक गठबंधन वाले बहुरुपियों से बचाने की आवश्यकता है। इसके लिये प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि दुनियां के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में एक यदि साफ स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार रहेगी तो देश को विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नही सकता। बैठक की अध्यक्षता देशपत कुशवाहा तथा संचालन अवधेश बबेले ने किया। बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश कौन्तेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामबिहारी कौशिक, एससी0मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजयपाल अहिरवार,युवा मोर्चा संयोजक कृष्णपाल प्रजापति, रविन्द्र पाठक, विजय सिंह राजपूत, शीतल, निहाल, कल्लू राजपूत, केहर सिंह यादव, अरविंद रजक, शिवम अहिरवार, छोटू अहिरवार सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



