भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 बोरी प्रतिबंधित ब्यूटीया के साथ दो कुख्यात तस्कर दबोचे,
भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 बोरी प्रतिबंधित ब्यूटीया के साथ दो कुख्यात तस्कर दबोचे,

महराजगंज
जनपद में तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंन्द्र मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ठूठीबारी पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ चौंकिया चेकिंग के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की नाक में दम कर दिया।
मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने भरवलिया मोड़ के पास घेराबंदी कर 22 बोरी प्रतिबंधित ब्यूटीया के साथ दो कुख्यात तस्करों – शंशील सोनियार (48, विनायकपुर) व सुनील मद्धेशिया (35, गड़ौरा निवासी) को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों तस्कर अवैध रूप से भारतीय खाद्य सामग्री नेपाल ले जाने की फिराक में थे, जिनके पास से माल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ 110 कस्टम एक्ट समेत सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर बरामद सामान को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ठूठीबारी के नेतृत्व में अप्रत्याशित और चौंका देने वाली इस बड़ी कार्रवाई से सीमाई इलाके के तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई ने सीमा पार होने वाली तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है और जनता में सुरक्षा का एहसास मजबूत हुआ है।



