WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरप्रसासन

भीकमपुर ने समर्रा को हराकर क्वाटर फाइनल में बनाई जगह,

छोटे राजा रहे मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी 55 गेंदों में 65 रन 4 ओबर में 3 विकेट लेने पर मिला मेन ऑफ द मैच,

मड़ावरा / ललितपुर

मड़ावरा यादगार क्रिकेट क्लब द्वारा स्वर्गीय भगुन सिंह लंबरदार और शेरसिंह की पुण्य स्मृति में खेल जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवें लीग मैच भीकमपुर और समर्रा के बीच खेल गया, जिसमे भीकमपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का जिम्मा संभलते हुए ओपनिंग जोड़ी की रूप में संदीप राजा और छोटू बेटिंग करने भेजा जिसमे संदीप बगैर खाता खोले 0 रन पर आउट हो गये, और दूसरे बल्लेबाज छोटू मात्र 1 रन बनाकर रानू राजा की गेंद पर कैच आउट हो गए,
सुरूवाती खेल में भीकमपुर ने पांच ओवर में मात्र बारह रन जुटाए जिसमे 2 विकेट खो दिए थे,
टीम की स्थिति कमजोर होने पर अगले बल्लेबाज के रूप में गए छोटे राजा ने अपने शानदार चौके छक्को की मदद से 55 गेंदों में 65 रन बनाए और कैच आउट हो गये वही अन्य बल्लेबाजो ने अच्छा खेलते हुए 18.5 ओबर में 150 रन बनाकर भीकमपुर आल आउट हुई और विपक्षी टीम समर्रा को 151 रन का लक्ष्य दिया,

दूसरी पारी का खेल-

लंच के बाद समर्रा टीम की ओपनिंग जोड़ी अमित राय और नाती राजा 151 रन का पीछा करने मैदान पर उतरी जिसमे ज्यादा कुछ किये बगैर छोटू की गेंद पर कैच कर दिए गए बाद उसके अमित राय भी मात्र 1 रन बनाकर छोटे राजा की गेंद पर कैच आउट हो गए,
टीम की काफी कमजोर हालात को बढ़ देते हुए रानू राजा 18 रन और देवेंद्र राजा ने 24 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद शिवम राजा ने अपनी टीम के लोए सर्वाधिक 32 रन बनाए और समर्रा टीम की हालत में सुधार किया ओऱ सचिन की गेंद पर बोल्ड होने के बाद एक के बाद एक बेस्ट में आउट होते गयी और पूरी टीम 18 वे ओबर में 129 कब स्कोर पर ऑल आउट हो गयी,

20250815_154304

मेन ऑफ दा मैच,

मैच में सर्बोचय प्रदर्शन करने बाले छोटे राजा को मेन ऑफ दा मैच से नबाजा गया उन्होंने 55 गेंदों में 65 रन बनाकर टीम को उच्य इस्कोर तक पहुँचाया वही छोटे राजा ने गेंदवाजी में 4 ओबर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके ।

एम्पायर इंद्रापाल सिंह पत्रकार और सोनू भोंडेले
मैच का आंखों देखा हाल प्रदीप पटेल और संदीप द्वारा सुनाया गया, वही स्कोरिंग का भार प्रियंक तिवारी और करन (मनी पटेल) ने संभाला ,
वही निहाल सिंह व कमेटी के सदस्यों द्वारा लगातार ये 12 वां टूर्नामेंट का अयोजन किया गया जो मड़ावरा क्षेत्र में यादगार क्रिकेट क्लब के नाम से जाना जाता है,
बतादे की 17 जनबरी बुधवार के दिन आठ वे और आखिरी लीग मुक़ाबले में सागर सुक्रवारी और साहगड़ जैसी बुन्देलखण्ड की सबसे धुँवाधार टीमें आमने सामने होंगी, इन टीमो के मुकाबले पिछले कई वर्षो से कांटे के रहे है, जिसको देखने के लिए मैदान में जगह कम पड़ जाती है ऐसी जानकारी कमेटी द्वारा दी गयी,

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा (ललितपुर)
#SamacharTak

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0