भीषण कार दुर्घटना में पत्रकार सहित एक अन्य युवक की हुई दर्दनाक मौत, 2 अन्य घायल,
महरौनी भीषण कार दुर्घटना में पत्रकार सहित एक अन्य युवक की हुई दर्दनाक मौत, 2 अन्य घायल,

महरौनी / ललितपुर
ललितपुर जिले की महरौनई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खिरिया लटकनजू के पास तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई,
इस भीषण दुखद दुर्घटना में बोलेरो में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें में दो नवयुवकों की हादसे के दौरान ही दर्दनाक मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है,
जिनको 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महरौनी ले जाया गया,
मृतकों में महरौनी निवासी युवा पत्रकार अंशुल दुबे और उनके साथ कार में बैठे अजीज की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,
बताते चलें कि अंशुल दुबे अपने कुछ साथियों के साथ मड़ावरा से अपने घर वापस महरौनी लौट रहे थे की खिरिया लटकनजू के पास सड़क किनारे खड़े पेड़ में उनकी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी की परखच्चे उड़ गए,
सुबह सुबह अचानक से हुए इस हादसे में दो नवयुवकों की मौत से समूचे जिले के अलावा भी आसपास के जिलों के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी.
बताते चले कि पत्रकार अंशुल दुबे एक मिलनसार व्यक्ति थे और प्रतिभाओं के धनी थे.


रिपोर्ट- आर के पटेल ललितपुर #SamacharTak #LaharLive24News



