भेष बदलकर मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
mau: भेष बदलकर मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

जनपद मऊ |
मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में मंदिरों को निशाना बनाकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भगवा कपड़े पहनकर साधु का रूप धर मंदिरों में घुसता था और आस्था के प्रतीकों की चोरी कर लेता था। गिरफ्तारी के साथ ही मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं का राजफाश हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गए आभूषण और धार्मिक मूर्तियां बरामद की हैं।
चोरी की वारदात का खुलासा:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई की रात करीब 9 बजे नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के इदारतगंज मोहल्ले स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में चोरी की गई थी। चोर ने मंदिर का ताला और शीशा तोड़कर देवी माता के आभूषण चोरी कर लिए थे।
घटना के बाद जांच में सामने आया कि चोरी का पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दिखा व्यक्ति भगवा वस्त्र में साधु के रूप में था, जो बाद में घटना स्थल से चुपचाप निकल गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई:
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मोपेड से करहा की तरफ से बरामदपुर होते हुए घोसी की ओर जा रहे एक संदिग्ध को रेलवे क्रॉसिंग करहा रोड के पास रोका। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संदीप यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव (निवासी शमशाबाद, थाना रानीपुर, जनपद मऊ) बताया।
32 वर्षीय आरोपी के पास से काली माता मंदिर से चोरी गए आभूषण बरामद हुए, जिनमें शामिल हैं: एक छत्र (सफेद धातु)एक करधनी (सफेद धातु)एक जोड़ी पायल (सफेद धातु)एक लॉकेट का टुकड़ा (पीली धातु)एक चैन का टुकड़ा (पीली धातु)
29 मंदिरों से की चोरी, धार्मिक मूर्तियां और सामग्री बरामद
पूछताछ में आरोपी ने 29 मंदिरों में चोरी की बात कबूल की है। उसने बताया कि वह अक्सर भगवा वस्त्र पहनकर मंदिरों में जाता था और वहां से मूर्तियां व धार्मिक सामग्री चुराता था।
बरामद सामान में शामिल हैं:
गणेश जी, लक्ष्मी जी, कृष्ण भगवान की मूर्तियां हाथी की मूर्ति, मुकुट तांबे का लोटा, पूजन सामग्री अन्य धातु के पूजन पात्र व आभूषण इनमें से कई वस्तुएं आरोपी ने पहले ही बेच दी थीं, जिसकी जानकारी पुलिस ने जुटानी शुरू कर दी है।
पहले से दर्ज हैं तीन मुकदमे
गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि संदीप यादव पर पहले से ही तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस बार उसे चोरी के सामान सहित पकड़कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
पूरे मामले का सफल खुलासा क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय के कुशल नेतृत्व में हुआ।
प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल थे:
उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह, राम अवध, अखिलेश यादवकांस्टेबल: मनोज शर्मा, सत्य प्रकाश, संजय गुप्तासिपाही: निर्भय सिंह, अनुराग यादव, अंशुमन शुक्ला, सतीश, सोनी, सोनू सिंह, मानसा चौरसिया, विकास यादव आदि टीम ने सूझबूझ और तत्परता के साथ काम करते हुए इस शातिर मंदिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
चुकी: यह मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता और मंदिर परिसरों की निगरानी बढ़ा दी है।
रिपोर्ट – अजीत पटेल, समाचार तक जिला ब्यूरो जनपद मऊ



