
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
शारदीय नवरात्रि के मौके पर स्थानिक कस्बे के दो स्थानों पर हो रही रामलीला के क्रम में श्री कृष्ण रामलीला सेवा समिति राजगद्दी के मैदान में पांचवें दिन रविवार रात्रि कलाकारों द्वारा क्षि र सागर एवं रावण अत्याचार का मंचन रात्रि में कलाकारों द्वारा किया गया भगवान श्री हरि विष्णु अपनी सैया पर सो रहे हैं कि इसी बीच देवताओं द्वारा उनसे यह निवेदन किया जाता है कि भगवान रावण का अत्याचार काफी बढ़ गया है जिस पर भगवान श्री हरि विष्णु देवताओं से कहते हैं कि हर चीज का समय निश्चित है मैं जल्द ही अयोध्या के राजा दशरथ के यहां जन्म लूंगा और इस रावण की अत्याचार से आप सभी को मुक्ति दिलाऊंगा इस दृश्य को देखकर भक्तगण भाव विभोर हो गए और भगवान श्री राम की जय जयकार करने लगे इसी क्रम में श्री लक्ष्मण रामलीला समिति चौक पर कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ का मंचन किया गया इस दौरान राजा के दरबार में दूर-दूर से राजा आए हुए हैं और वहां पर यह प्रतिज्ञा है कि जो भी व्यक्ति इस धनुष को तोड़ेगा उसे सीता का विवाह होगा इस स्वयंवर में ऋषि विश्वामित्र दशरथ के पुत्र राम तथा लक्ष्मण को भी साथ लेकर आए हैं जहां भगवान श्री राम द्वारा धनुष को तोड़ा जाता है और सीता से उनका विवाह होता है इस लीला को देखकर लोग भगवान श्री राम के जय जय कर करने लगे बाद में दोनों रामलीला समिति के पदाधिकारी ने आरती उतारी इस मौके पर श्री कृष्णा रामलीला समिति के अध्यक्ष संजीव उपाध्याय दिलीप कश्यप लालजी वर्मा जितेंद्र मल्होत्रा संजय शर्मा एवं लक्ष्मण रामलीला समिति के पदाधिकारी अजय गुप्ता अंजनी गुप्ता सुदामा यादव शशांक त्रिपाठी सूरज गुप्ता संजय गुप्ता राहुल कुमार आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



