
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय कस्बे में स्थित विजय स्तंभ चौक पर गुरुवार देर रात्रि श्री कृष्णा रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही रामलीला के पश्चात भगवान श्री राम के राज्याभिषेक को लेकर राजगद्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता तथा हनुमान का रामलीला समिति के लोगों ने विधि पूर्वक पूजन आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किए गए भगवान श्री राम की राजगद्दी के अवसर पर कानपुर से आए कलाकारों द्वारा एक भव्य झांकी की भी प्रस्तुति की गई इस झांकी में भगवान शिव पार्वती का तांडव नृत्य राधा कृष्ण गोपियों के साथ झूमते हुए तथा पवनसुत हनुमान द्वारा एक झांकी कलाकारों ने प्रस्तुत की इस झांकी को देखकर भक्तगण भगवान श्री राम पवनसुत हनुमान की जय जयकार करने लगे अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड द्वारा इस झांकी में पवनसुत हनुमान का माल्यार्पण कर उनका पूजन कर उन्हें प्रणाम किया इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष अंजनी गुप्ता अजय गुप्ता सुदामा यादव शशांक त्रिपाठी सूरज गुप्ता आलोक गुप्ता समेत रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



