- लोहेकार, काष्टकार, ताम्रकार, स्वर्णकार, शिल्पकार, विश्वकर्मा समाज ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर
जिले के हृदय स्थल श्री श्री 1008 श्री तुवन मंदिर प्रांगण में ग्रामीण स्वरोजगार व कला संस्कृति के प्रोत्साहन एवं प्रचार तथा उद्यमिता मेला को हटाये जाने की मांग करते हुये लोहेकार, काष्टकार, ताम्रकार, स्वर्णकार, शिल्पकार, विश्वकर्मा समाज ने जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को भेजा गया है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि श्री श्री 1008 श्री तुवन मंदिर प्रांगण में ग्रामीण स्वरोजगार व कला संस्कृति के प्रोत्साहन एवं प्रचार तथा उद्यमिता मेला का आयोजन 15 अगस्त से 10 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसकी अवधि 10 सितम्बर को समाप्त हो रही है। उन्होंने अवगत कराया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन दिवस समारोह आगामी 17 सितम्बर मंगलवार को तुवन मंदिर प्रांगण में होना सुनिश्चित किया गया है। बताया कि विगत वर्षों में यह कार्यक्रम इसी प्रांगण में होता रहा है, जिसमें संपूर्ण जिला के स्वजातीय बंधु एवं अन्य जनपद से स्वजातीय बंधु एवं प्रान्त से भी समाज के पदाधिकारी का आगमन हो रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। कहा कि पूजन महोत्सव के उपरान्त विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें जिले के लोगों का आगमन होता है। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए तुवन मंदिर प्रांगण को समय से खाली करवा दिया जाये, ताकि सभी सजातीय बंधु उक्त मैदान की साफ-सफाई करा सकें। उन्होंने जिला प्रशासन से आह्वान किया कि उक्त मेला की अवधि समाप्त हो रही है। इसकी अनुमति को और न बढ़ाये जाने और समय से तुवन मंदिर परिसर खाली कराये जाने की मांग उठायी गयी है। ज्ञापन देते समय जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा, हुकुम सिंह, रज्जनलाल, राजेश, कमल विश्वकर्मा, जगदीश झां, कैलाश झां, गोविन्द सिंह विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, रामगोपाल विश्वकर्मा, बालचंद्र झां आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कुमार।



