WEBSTORY
crimeअपराधकार्यवाहीपुलिसप्रसासन

बहू को मायके से लेने गये ससुर का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

मारपीट से क्षुब्द्ध होकर आत्महत्या करने के आरोप

बानपुर (ललितपुर)

______________________

थाना बानपुर के ग्राम दरौनी में बहू को मायके से लेने गये ससुर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने ससुराल में हुई मारपीट से क्षुब्द्ध होकर आत्महत्या करने की बात कही है।

20250815_154304

थाना जखौरा के ग्राम भडऱा निवासी आशा पुत्र हजारीलाल वर्मा उम्र 65 वर्ष के पुत्र रतनलाल ने बताया कि बीते 18 अगस्त को उसका पिता आशा अपनी बहू सकी पत्नी अशरफी को लेने उसकी ससुराल ग्राम दरौनी गया था। बुधवार सुबह ससुराल से फोन आया और घर से कुछ दूरी पर स्थित वाडे में महुआ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये, मौके पर पहुंची थाना बानपुर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उताकर कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र रतललाल ने बीते रोज सुसराल में दो व्यक्तियों द्वारा उसके पिता के साथ मारपीट करने से क्षुब्द्ध होकर अत्महत्या करने के आरोप लगाये है। मृतक के पुत्र ने बताया कि बीते दो अगस्त को वह अपनी पत्नी को लेने के लिये ससुराल गया था। ससुरालिजनों ने रक्षाबंधन के उपरांत भेजने की बात कही थी। मृतक चार भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर का था। मृतक का एक पुत्र व तीन पुत्रियां है।

 

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0