
बानपुर (ललितपुर)
______________________
थाना बानपुर के ग्राम दरौनी में बहू को मायके से लेने गये ससुर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने ससुराल में हुई मारपीट से क्षुब्द्ध होकर आत्महत्या करने की बात कही है।
थाना जखौरा के ग्राम भडऱा निवासी आशा पुत्र हजारीलाल वर्मा उम्र 65 वर्ष के पुत्र रतनलाल ने बताया कि बीते 18 अगस्त को उसका पिता आशा अपनी बहू सकी पत्नी अशरफी को लेने उसकी ससुराल ग्राम दरौनी गया था। बुधवार सुबह ससुराल से फोन आया और घर से कुछ दूरी पर स्थित वाडे में महुआ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये, मौके पर पहुंची थाना बानपुर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उताकर कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र रतललाल ने बीते रोज सुसराल में दो व्यक्तियों द्वारा उसके पिता के साथ मारपीट करने से क्षुब्द्ध होकर अत्महत्या करने के आरोप लगाये है। मृतक के पुत्र ने बताया कि बीते दो अगस्त को वह अपनी पत्नी को लेने के लिये ससुराल गया था। ससुरालिजनों ने रक्षाबंधन के उपरांत भेजने की बात कही थी। मृतक चार भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर का था। मृतक का एक पुत्र व तीन पुत्रियां है।
रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



