
ललितपुर (उत्तर प्रदेश)
ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत पुरानी बजरिया निवासी वीरेन्द्र कुमार चौबे पुत्र स्व.अम्बिका प्रसाद चौबे ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें अवगत कराया गया कि प्रार्थी की भूमि आराजी संख्या 5103, 5125, 5127, 5128, 5135 व 5137 स्थित गल्ला मंडी के सामने का फर्जी बैनामा प्रार्थी के पूर्वजो से जगदीश नारायण के पिता चिमन लाल शर्मा ने करा लिया था। इसको परगनाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया जो अब वर्तमान में अपर परगनाधिकारी के न्यायालय से ट्रांसफर होकर परगनाधिकारी सदर के न्यायालय में भेजा गया है। उपरोक्त भूमि को भूमाफिया रमेश खटीक के द्वारा पत्नी किरन , माँ काशीबाई एवं परिजन सकुन पत्नी रामकिशन निवासी नदीपुरा के नाम बेनामी के तौर पर क्रय की गई थी। कुछ समय पूर्व प्रशासन ने रमेश खटीक की सारी संपत्ति जो गेंगस्टर के मुकदमे में कुर्क कर ली गयी है। उपरोक्त संपत्तियां उनके द्वारा बेनामी तौर पर क्रय की गई थी। जो कुर्क नही हुई है जिस कारण रमेश खटीक एवं उनके पुत्र जितेंद्र खटीक व राजकुमार खटीक लगातार प्रार्थी के पास आते है, व उससे कहते है कि उक्त जमीन का मुकदमा वापस लो वरना हम लोगों के ऊपर 10-12 मुकदमा तो चल ही रहे है और एक ओर मुकदमा बढ़ जाएगा। तुम्हे व तुम्हारे परिवार की बोटी-बोटी करके गाड़ देंगे। उक्त लोग काफी दबंग एवं भूमाफिया है जिनका मुख्य कार्य जमीनों पर कब्जा करके एवं विवादित जमीनों को सस्ते दामों में खरीद कर काफी ऊंचे दामों पर बेचते है, जिससे राजस्व को काफी क्षति होती है। पुलिस अधीक्षक से प्रार्थी ने माँग की है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की जाकर उक्त लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही हो।



