भूमाफिया दिन दहाड़े एवं रात के अंधेरे में बेख़ौफ़ होकर कर रहे अवैध खनन
जिले में हर तहसील क्षेत्र में अबैध खनन जोरो पर माफ़िया सरकार के आदेशों को कुचलते खनन के वाहनों के टायरों से, रजवारा व बिरारी क्षेत्र में नही थम रहा अवैध खनन,

ललितपुर ( उत्तर प्रदेश)
तमाम दिशा निर्देशों के बाद भी क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन माफियाओं ने नदी, नालों और चरागाह भूमि पर धड़ल्ले से खनन का कारोबार चला रखा है। वहीं वन विभाग की भूमि को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। इसमें विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह इनके डंपिग प्वाइंट बने हुए हैं, जिससे राजस्व को भारी हानि पहुंच रही है।भले ही शासन प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर लगाम लगने का दावा कर रहे हों, लेकिन धरातल पर अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। क्षेत्र की अधिकांश नदी, नालों के साथ ही वन विभाग की जमीन में खनन देखने को मिल रहा है। वर्तमान में अवैध खनन कारोबारी वृहद स्तर पर खनन कार्य को बेखौफ तरीके से चला रहे हैं। इससे खनिज संपदा के साथ-साथ राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। वहीं पर्यावरण को भी प्रदूषित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। इसमें विभागीय अधिकारियों की उदासीनता निकलकर सामने आ रही है। जिस वजह से अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। इस खेल में माफिया मालामाल हो रहे हैं।
रजवारा एवं बिरारी सहित अनेकों गाँवों की एकड़ों जमीनों को भूमाफियों ने बनाया शिकार
शहर से समीपवर्ती महेशपूरा, ककरुआ, घटवार, देलवारा, जिज़यावन, रोंडा, लखनपुरा, पाचौनी सहित अनेकों गाँवों में मामला देखने को मिलता हैं जहां भूमाफिया बेख़ौफ़ हो कर रात के अंधेरे में ट्रको व ट्रैक्टरों के द्वारा खनन करते है। वही रजवारा व बिरारी की आस पास की एकड़ों अब तक भूमि भूमाफियाओं की शिकार हो चुकी है। तथा क्षेत्र के हजारों पेड़ों युक्त भूमि को भू माफियाओं ने समतल मैदान बना दिया है आए दिन भू-माफिया बिना भय के खनन कार्य कर रहे हैं कभी-कभी तो क्षेत्र में देखा जाता है कि खनिज विभाग की गाड़ी के आगे पीछे भी अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्रॉली आते जाते रहते हैं फिर भी खनिज विभाग कोई ध्यान नहीं देता उन पर कोई कार्यवाही भी नहीं करता। विभाग के आला अधिकारियों की शिथिलता के कारण क्षेत्र के भू माफियाओं औऱ खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है भू माफिया बेखौफ होकर खनन तो कर ही रहे हैं बल्कि पेड़ पौधों एवं भूमि का स्वरूप भी बिगाड़ रहे हैं।गांव के आसपास अवैध खनन करता बुलंद हौसले के साथ अवैध खनन कार्य कर रहे हैं,

रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर (उत्तर प्रदेश)
#samachartak
#LaharLive24news



