
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
दशहरा रामलीला कमेटी स्थानीय द्वाराहो रही दिन की रामलीला में भरत मनावन अखाड़ा जुलूस आदि लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया इस मौके पर दशहरा रामलीला कमेटी एवं वीरभक्त अखाड़ा खैराबाद तथा मोहम्मदाबाद स्थित रसूलपुर के अखाड़ा में आए हुए कलाकारों ने अपना करतब दिखलाते हुए लोगों को काफी उत्साहित किया भरत मनावन के मौके पर कमेटी के लोगों द्वारा हाथी घोड़ा तथा रथ पर सवार भगवान श्री राम लक्ष्मण माता सीता उनके भाई भरत नगर पंचायत स्थित कार्यालय के निकट वासुदेव शिवचरण सिंह की स्थान पर पहुंचे जहां भरत अपना खड़ाऊ को लेकर भगवान श्री राम के समक्ष उनके पैरों में न्योछावर कर दिए इस लीला को देखकर भक्तगण भगवान श्री राम की जय जयकार करने लगे इस मौके पर कमेटी के संरक्षक अलख नारायण सिंह त्रिभुवन नारायण सिंह अध्यक्ष विपिन बरनवाल आशीष अग्रवाल आदि लोगों ने चारों भाइयों की आरती उतारी तथा लोगों में प्रसाद वितरित किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्बे के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश कुमार सरोज एवं पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमंत गुप्ता को कमेटी के लोगों ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें बुके भेंट कर स्मृति चिन्ह के रूप में शाल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विभिन्न झांकी भी सजाई गई थी इस झांकी में भगवान शंकर का तांडव नृत्य राधा एवं भगवान श्री कृष्णा का भी नृत्य प्रस्तुत किया गया जहां भक्त इस लीला को देखकर भाव विभोर हो गए इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड विपिन बरनवाल शशांक त्रिपाठी प्रेमचंद चौरसिया आशीष अग्रवाल राजेश चौहान अंजनी गुप्ता प्रिंस गुप्ता श्याम जी वर्मा बनवारी सोनकर गोपी सिंह आनंद सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी भक्तगण महिलाएं आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



