WEBSTORY
आयोजनधर्मप्रदर्शनसामाजिक

भरत ने खड़ाऊ लेकर श्री राम के चरणों में निछावर हुए

भरत ने खड़ाऊ लेकर श्री राम के चरणों में निछावर हुए

 मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

20250815_154304

दशहरा रामलीला कमेटी स्थानीय द्वाराहो रही दिन की रामलीला में भरत मनावन अखाड़ा जुलूस आदि लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया इस मौके पर दशहरा रामलीला कमेटी एवं वीरभक्त अखाड़ा खैराबाद तथा मोहम्मदाबाद स्थित रसूलपुर के अखाड़ा में आए हुए कलाकारों ने अपना करतब दिखलाते हुए लोगों को काफी उत्साहित किया भरत मनावन के मौके पर कमेटी के लोगों द्वारा हाथी घोड़ा तथा रथ पर सवार भगवान श्री राम लक्ष्मण माता सीता उनके भाई भरत नगर पंचायत स्थित कार्यालय के निकट वासुदेव शिवचरण सिंह की स्थान पर पहुंचे जहां भरत अपना खड़ाऊ को लेकर भगवान श्री राम के समक्ष उनके पैरों में न्योछावर कर दिए इस लीला को देखकर भक्तगण भगवान श्री राम की जय जयकार करने लगे इस मौके पर कमेटी के संरक्षक अलख नारायण सिंह त्रिभुवन नारायण सिंह अध्यक्ष विपिन बरनवाल आशीष अग्रवाल आदि लोगों ने चारों भाइयों की आरती उतारी तथा लोगों में प्रसाद वितरित किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्बे के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश कुमार सरोज एवं पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमंत गुप्ता को कमेटी के लोगों ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें बुके भेंट कर स्मृति चिन्ह के रूप में शाल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विभिन्न झांकी भी सजाई गई थी इस झांकी में भगवान शंकर का तांडव नृत्य राधा एवं भगवान श्री कृष्णा का भी नृत्य प्रस्तुत किया गया जहां भक्त इस लीला को देखकर भाव विभोर हो गए इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड विपिन बरनवाल शशांक त्रिपाठी प्रेमचंद चौरसिया आशीष अग्रवाल राजेश चौहान अंजनी गुप्ता प्रिंस गुप्ता श्याम जी वर्मा बनवारी सोनकर गोपी सिंह आनंद सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी भक्तगण महिलाएं आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0