WEBSTORY
धर्मआयोजनप्रदर्शनसामाजिक

भव्य रूप से निकल गई कलश यात्रा

भव्य रूप से निकल गई कलश यात्रा

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

 ____________________

राम जानकी मंदिर बाबा किशन दास कुटी बरहदपुर मुहम्मदाबाद गोहना पर 10 दिवस राम कथा एवं रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर बुधवार को बाबा किशुंदास की कुटी से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर बरहदपुर गांव, रेलवे डगरा, बनियापार स्कूल ,होते हुए आजमगढ़ मुहम्दाबाद गोहना मुख्य सड़क से होता हुआ मंदिर के प्रांगण में आकर समाप्त हो गए जहां पर सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के जय घोष के साथ प्रसाद वितरण किया गया। बुधवार को बाबा किशन दास कुटी पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को रखकर उसके समक्ष कलश स्थापित कर विधि विधान से पंडित दिवाकर तिवारी के द्वारा मंत्रो उच्चारण के बाद और यह जानकारी हनुमान जी की प्रतिमा को खोला गया इसके बाद कलश यात्रा का निकली गई। निकल गए इस कलश यात्रा में सैकड़ो कुंवारी कन्याएं माताएं सर पर कलश रखकर नंगे पाव चल रही थी। इस यात्रा में श्रद्धालु भगवान श्री राम हनुमान एवं विभिन्न देवी देवताओं के नारे लगाते हुए जयकारे के साथ यात्रा में चल रहे थे। निकाली इस भव्य कलश यात्रा में हाथी घोड़े भी साथ-साथ चल रहे थे। मंदिर के पुजारी रामज्ञानी दास जी महाराज एवं सर्वव्यवस्थापक प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकल गया मंदिर प्रांगण में यात्रा संपन्न होने के बाद बुधवार को देर संध्या राम कथा का भी आयोजन हुआ जिसमें दूर-दूर से आए कथा वाचक ने विभिन्न देवी देवताओं एवं विशेष रूप से भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला । इसी के साथ-सा द मंगलवार को दिन में वृंदावन मथुरा से आए विभिन्न कलाकारों द्वारा रासलीला का भी मंचन किया जाएगा।

20250815_154304

कलश यात्रा में रामज्ञानी दास जी, प्रमोद सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह (मास्टर) ,संतराज सिंह ,तेजनाथ मौर्य, मनोज यादव, दीनानाथ सिंह, राममिलन सिंह, रामसूरत चंदन ,कन्हैया प्रधान संदीप ,नागेंद्र सिंह, सहित सैकड़ो श्रद्धालु कुंवारी कन्याएं माताएं बहने तथा मंदिर के व्यवस्थापक सभी साथ-साथ चल रहे थे।

रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0