WEBSTORY
crimeLIVE TVउत्तर प्रदेशघटनाताज़ा ख़बरदुर्घटनापुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़विद्युत

बिद्धुत शार्ट सर्किट से आधा दर्जन घरों का सामान खाक मबेसी की आग से जुलसने से हुई दर्दनाक मौत,

बिद्धुत शार्ट सर्किट से आधा दर्जन घरों का सामान खाक मबेसी की आग से जुलसने से हुई दर्दनाक मौत,

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना  स्थानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मालव में विद्युत की शॉर्ट सर्किट आग लग जाने के कारण लगभग आठ लोगों के घर गृहस्ती के समान जल गए घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में स्थानीय फायर ब्रिगेड की प्रभारी बजरंग बहादुर सिंह आशीष मौर्य हरिराम यादव आदि टीम के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आगपर काबू पाया जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में हुई विद्युत शॉर्ट सर्किट से पीड़ित राम प्यारे की चार बकरी दुकान एवं हजारों रुपए नगदकांता राजभर एक गए तथा एक अन्य जानवर बाबूलाल एवं बेचू राजभर के घर गिरस्ती का सामान स्वामीनाथ एवं दिनेश्वर के घर गृहस्ती के समान जल गए जबकि हुई इसलिए आग लगी की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया पीड़ितों ने मांग किया है कि हमें इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए।

20250815_154304


रिपोर्ट- अजीत पटेल

जिला ब्यूरो चीफ- जनपद मऊ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0