बिधुत तारों में बृक्षों की डालियों के टकराने से हो रहा बार बार फाल्ट,
नगर में सिर्फ एक बिधुत कर्मी की तैनाती भी बनी परेशानी का सबब

महरौनी (ललितपुर)
बिधुत उपखंड केंद्र महरोनी अंतर्गत नगर में फैला बिधुत तारों में बृक्षों की डालियां टकराने से आये दिन बिधुत फाल्ट हो रहे है, नगरवासियों को 10 घण्टे भी नही मिल पा रही बिजली, कभी कभी फाल्ट खोजने में बिधुत कर्मचारी को घण्टो कढ़ी मशक्कत करनी पड़ती है इसके बाबजूद भी नही मिल पाता फाल्ट,
महरौनी नगर की बिधुत व्यवस्था को टटोला जाए तो स्थिति यह है कि बरसात के मौसम में इतने बड़े नगर में सिर्फ एक संविदा कर्मचारी तैनात है,जिसके भरोसे है पूरा नगर, अकेले होने के बाबजूद समूचे नगर की बिधुत आपूर्ति सुगम सुचारु करने में एक कर्मचारी असमर्थ हो जाता है,क्योंकि एक कर्मचारी नगर की बिधुत व्यवस्था संभालने हेतु काफी नही होता,इससे पहले नगर की बिधुत व्यबस्था हेतु दो कर्मचारी ओर दो हेल्पर की तैनाती बनी रही, पर अब नगर में तैनात कर्मचारियों को अन्यत्र उपकेंद्र पर तैनात कर दिया है
ऐसी स्थिति में वर्तमान तैनात बिधुत संविदा कर्मचारी को अन्यत्र तैनात कर्मचारियों से मदद लेकर नगर की बिधुत व्यवस्था को सुद्रण बनाने के लिए विगत दो दिनों से बृक्षों की डालियों को छटाई का कार्य कर रहे है,
नगर के टीकमगढ़ रोड, बानपुर रोड, सौजना रोड, बाईपास एवम ललितपुर रोड पर बृक्षों की डालियों की छटाई का कार्य प्रगति पर है पर कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य मे देरी होने की बजह से नगर की बिधुत आपूर्ति बाधित रहती है
सोशल मीडिया के माध्यम से नगर वासियौ ने बिधुत उच्चाधिकारी से नगर बिधुत व्यवस्था हेतु कम से कम दो कर्मचारी ओर तैनात करने की मांग की है!
रिपोर्ट- आर के पटेल
महरौनी / ललितपुर
#samachartak
#LaharLive24news



