
तालबेहट
तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिगारी के मुहल्ला नागदा में रविवार की सुबह चौकडैम में नहाते समय तीन चचेरे भाई-बहन पानी में डूब गए। जिससे तीनों की मौत हो गई। एक किशोरी का शव पानी से पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। बाकी बचे दो चचेरे भाई-बहन का शव भी कुछ देर बाद गोताखोरों ने पानी में से खोजकर बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का अनुमान पानी की भंवर में फंसने पर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सब बच्चे डूब गए। ग्राम पंचायत बिगारी निवासी बैजनाथ का 10 वर्षीय पुत्र सुमित अपनी चचेरी बहन 12 वर्षीय अनुष्का पुत्री मुकेश राजपूत व फूफा की पुत्री झांसी जिले के ग्राम केशवपुर निवासी 16 वर्षीय कल्लो के साथ रविवार को सुबह नहाने के लिए मजरा नागदा के पास स्थित नागेश्वर मंदिर के निकट चौकडैम पर गए हुए थे। तभी नहाते समय तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पानी में डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तीनों की मौत से परिवार के लोगों का बुरा हाल है व इतनी बड़ी घटना से पूरे गांव शौक का माहौल है। घटनास्थल पर पहुंचे तालबेहट एसडीएम, सीओ व कोतवाल मौके पर पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



