
मड़ावरा(ललितपुर)
____________________
सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी हर घर नल योजना विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते मड़ावरा में दम तोड़ती नजर आ रही है।
बिजली के अभाव के चलते मड़ावरा में बीते कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है।
बताया गया है कि रोहिणी बांध स्थित नमामि गंगे परियोजना के इंटेक वेल पर पांच दिनों से बिजली नहीं पहुंचने से ग्राम हँसरी में स्थित जलशोधन संयंत्र पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
पांच दिन बीतने के बावजूद न तो कार्यदायी संस्था और ना ही विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रहा।
गौरतलब है कि नमामि गंगे योजना के तहत रोहणी बाँध, लोअर रोहणी बांध एवं बंडई बांध जलशोधन संयंत्रों पर विद्युत आपूर्ति हेतु मड़ावरा स्थित 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र पर 05 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित है जहां से विद्युत आपूर्ति की जाती है।
अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज के चलते इंटेक वैल एवं जलशोधन संयंत्र से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही और कस्बे समेत मड़ावरा ग्राम समूह पेयजल परियोजना के 18 गांव में पेयजल की किल्लत बनी हुई है।
इनका कहना है– रोहिणी बांध इंटेक वैल पर विद्युत आपूर्ति नहीं जा रही जिसके चलते पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।
विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के वक्त विद्युत विभाग से पत्राचार किया गया है।
आबिद खान, अवर अभियंता जलनिगम।
क्या बोले जिम्मेवार– भूमिगत केबिल जलने से हो रही दिक्कत विद्युत उपखंड अधिकारी मड़ावरा विनोद कुमार का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र से रोहिणी बांध इंटेक वैल जाने वाली भूमिगत केबिल कहीं जलने से आपूर्ति ठप्प पड़ी है।
ललितपुर टीम से संपर्क किया गया है जल्द ही आपूर्ति सुचारू करायी जायेगी।

रिपोर्ट:- कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



