WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़विद्युत

बिजली विभाग का चला चैकिंग अभियान कटिया कनेक्शन के तार उतार कर किये गए जप्त,

बिजली विभाग का चला चैकिंग अभियान कटिया कनेक्शन के तार उतार कर किये गए जप्त,

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र शासन के निर्देश पर कोई भी विद्युत उपभोक्ता कटिया कनेक्शन में लिफ्ट पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा में प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी जिसको लेकर अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को ब्लॉक के ग्राम खैराबाद स्थित बुनकर बहुल क्षेत्र में उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह एसडीओ विद्युत नीरज कुमार और अभियंता राजेंद्र यादव चंद्रभूषण यादव राजेश सोनकर समेत विद्युत विभाग के कर्मियों ने खैराबाद पहुंचकर का यह लगे हुए अवैध कटिया कनेक्शन को काटकर तार को जप्त किया अचानक प्रशासन तथा विद्युत की संयुक्त टीम के पहुंचते ही खैराबाद बाजार में अफरा तफरी मची रही वहीं कई लोग अपने विद्युत तार को खींचकर भागते हुए भी नजर आए पूछे जाने पर एसडीओ विद्युत नीरज कुमार ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता बिना विद्युत कनेक्शन के विद्युत का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी अचानक विद्युत विभाग की छापामारी को लेकर गांव में हड़कंप मचा रहा।

20250815_154304

 

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0