बिल्ला (ललितपुर)
______________________
ग्राम पंचायत बिल्ला में श्री कृष्ण सेवा समिति ग्राम बिल्ला की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष जगभान सिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम 2024 की रूपरेखा बनाई गई बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 अगस्त को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बिल्ला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास व भक्ति भाव से मनाया जाएगा जन्माष्टमी कार्यक्रम के ग्यारह साल हो चुके हैं इस साल कार्यक्रम की 12 वी साल है जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी सजाई जाएगी कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण की आरती की जाएगी आरती के बाद आमंत्रित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया जाएगा उसके बाद सभी अतिथि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने अपने विचार रखेंगे शाम को मटकी फोड़ कार्यक्रम किया जाएगा उसके बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा बैठक में लोकपाल सिंह, जगभान सिंह, चंद्रप्रताप सिंह, रविंद्र कचनौदा, पुष्पेन्द्र राजपूत, प्रवेश सिंह,शत्रुघन सिंह, जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, खिलान सिंह, सुजान सिंह, चंद्रकेश, मंगल सिंह, अभिषेक, श्यामसुंदर, प्रशांत राजपूत, विकास, मजबूत सिंह, सुम्मेर सिंह, शिशुपाल सिंह,अजय कुमार, संजीव कुमार, पारीक्षत विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे अंत में पुष्पेंद्र राजपूत बिल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप



