
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
विद्युत विभाग द्वारा विशेष राजस्व अभियान के अंतर्गत मंगलवार को तहसील के ग्राम सोहराबपुर में एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में बिलों की भुगतान हेतु अभियान चलाया गया इस अभियान में और अभियंता अरविंद कुमार कुशवाहा अरविंद कुमार विवेक कुमार मदन एवं विद्युत विभाग के लाइनमैन ने 130 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच की गई जांच के दौरान 28 विद्युत के बड़े बकायदार की कनेक्शन काटते हुए उन्हें यह निर्देश दिया गया कि दो दिन के अंदर विद्युत बिलों का भुगतान अवश्य कर दें इस दौरान राजस्व के रूप में 111200 राजस्व की प्राप्ति हुई इस दौरान SDO नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की आखिरी विद्युत बिलों का भुगतान सही समय पर किया करें वही चार विद्युत उपभोक्ता का लोड बढ़ाया गया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



