WEBSTORY
आयोजनकार्यवाहीताज़ा ख़बरविद्युत

बिलो की भुगतान के लिए बिजली विभाग तत्पर

बिलो की भुगतान के लिए बिजली विभाग तत्पर

 मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

विद्युत विभाग द्वारा 5 किलो वाट के ऊपर उपभोक्ता द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने को लेकर डोर टू डोर अभियान चलाकर बिलों का भुगतान करने में लगी है शुक्रवार को ऐसे लगभग 180 उपभोक्ता थे जिसमें से मात्र 55 उपभोक्ता बचे हुए हैं जिनके यहां विद्युत विभाग की टीम उनके घर जाकर बिलों की जांच करके भुगतान कर रही है एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा अरविंद कुमार चंद्रभूषण यादव मोहम्मद मसरूर उमेश यादव राजेश सोनकर विपिन चतुर्वेदी आदि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न उपभोक्ताओं के घरों में जाकर जिनके बिल जमा नहीं थे उनसे जमा कराया गया 30 उपभोक्ताओं ने अपने बिलों का भुगतान किया इस प्रकार राजस्व के रूप में 352000 की प्राप्ति हुई इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि आप लोग अपने बिलों का भुगतान विद्युत उपकेंद्र अथवा फोन पे के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।

20250815_154304

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0