बनने के एक साल बाद ही टूटने लगी मड़ावरा-सोजना सड़क
सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे, इससे आम लोगों का आना-जाना हुआ दुश्वार

ललितपुर (मड़ावरा)
मड़ावरा से सोजना को जोड़ने वाली सड़क पहले से ही खस्ताहाल थी। इसके बाद गद्दा मुक्त के लिए सड़क डाली गई जब सड़क डल रही थी तब सड़क निर्माण में भारी खामियां थी जिसके कारण सड़क काफी जर्जर हो गई। यह कार्य पीडब्लूडी विभाग की देखरेख में हुआ था जिसके मरम्मत का जिम्मा ठेकेदार को मिला था। सड़कों के निर्माण के दौरान जमकर मनमानी की गई। मानक की अनदेखी पर शासन-प्रशासन का भी ध्यान नहीं गया। इसके कारण सड़कें बनने के बाद से ही टूट रही हैं। मड़ावरा-सोजना सड़क इसकी बानगी है। बनने के एक साल बाद ही यह सड़क टूटने लगी है। इस मार्ग का नवीनीकरण पिछले वर्ष में हुआ था। बीते मार्च में किसी -किसी गड्ढे में थोड़ी-थोड़ी गिट्टी डालकर पेंटिग कर दी गयी ,जिससे बारिश होते ही अनेक स्थानों पर सड़क पूरी तरह बाढ़ के पानी के साथ बह गयी है। और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे आम लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है।



