बूढी में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, नशीले पदार्थों को बेचने और पीने वाले पर लगेगा आर्थिक जुर्माना
बूढी में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, नशीले पदार्थों को बेचने और पीने वाले पर लगेगा आर्थिक जुर्माना

ललितपुर / महरौनी
महरौनी ब्लॉक के ग्राम बूढ़ी में नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता जुलूस निकाला गया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में ग्रामवासियों ने कड़े निर्णय लिए।
ग्रामवासियों ने तय किया कि गांव में शराब बेचने वालों पर 51,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही उन्हें 6 साल के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाएगा। शराब पीकर गाली-गलौज करने वालों पर 11,000 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भरत कुमार, पूर्व प्रधान खिरिया भारनजू संजय भौंडेले, रुकवाहा प्रधान बृजनंदन वैध, रुकवाहा के पूर्व प्रधान मोतीलाल कुशवाहा और खटोरा के पूर्व प्रधान रामदास राजपूत समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। एडवोकेट संदीप जैन, सुनील वैध, बबलू कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, रघुवीर राजा, राघवेंद्र परिहार,रामबगस, ओमप्रकाश, कप्तान सिंह राजपूत, कुलदीप रजक, रतन सिंह राजपूत, प्रकाश सिंह राजपूत शंकर सिंह, शुभम राजा, रावराजा, रामचंद्र, खेमचंद्र, देवेन्द्र कुमार, जयकुमार, चंद्रभान कुशवाहा, चंद्रभान माते, रामकिशन, प्रमोद,बीर सिंह, दिनेश कुमार, नीलेश कुमार, रामस्वरूप, मनोहर लाल, मुरारी, झलकन, सीताराम , बब्बूराजा, पुष्पेंद्र सिंह
विशाल सिंह, आशीष सिंह, हल्केराम बुनकर, महेश कुमार, भगवानदास, छोटराजा, लाखन सिंह, उमेशराम, जानकीप्रसाद, विजय कुमार, भगतराम, हरदयाल, नंदराम, रामकिशन, लक्ष्मण, योगेश कुमार, वृंदावन कुशवाहा, छोटेलाल बाबाजी के साथ और अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।