WEBSTORY
अपराधcrimeपुलिसप्रसासन

बस में सवार दो  शराबियों ने की मारपीट

बस में सवार दो  शराबियों ने की मारपीट

ललितपुर

______________________

20250815_154304

शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मसौरा बैरियर से बस में शराब के नशे में सवार हुये दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। थाना मड़ावरा के  ग्राम सतवांसा निवासी चन्द्रभान पटैरिया पुत्र देवी प्रसाद ने पुलिस को  तहरीर देकर  बताया कि 18 अगस्त की दोपहर वह बस लेकर मदनपुर जा रहा था।  तभी मसौरा  बैरियर के पास से ग्राम तालगांव निवासी अशीष लोधी पुत्र संतोष व ग्राम बरौंदा निरवासी महेन्द्र पुत्र  कुन्दन शराब के नशे में बस में सवार होकर गाली गलौज करेन  लगे, मना करने पर आरोपितो  ने पीडि़त के साथ मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार व्यक्तियों द्वारा विरोध करने पर  आरेापित  जान से मारने की धमकी देने लगे।  पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0